हमीरपुर, 23 जून : हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन सड़क हादसों में इजाफा होता जा रहा है। तेज रफ़्तार व अधिक ट्रैफिक होने के कारण सड़क हादसे होते ही रहते है।

ताजा मामले मेंसुजानपुर की तरफ आ रहे ट्रक की ब्रेक फेल हो गई।हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत यह रही की ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए पुल की दीवार की तरफ ट्रक को मोड़ दिया तथा बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक को नुकसान तो पहुंचा लेकिन किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक ट्रक सुजानपुर की तरफ से आ रहा था। इस दौरान अचानक ट्रक की ब्रेक फ़ैल हो गयी। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा टालने से बच गया, लेकिन यदि ड्राइवर सूझबूझ न दिखता तो यह बड़ा हादसा पेश आ सकता था और जान भी जा सकती थी।