शिमला, 22 जून : हिमाचल सरकार ने मंगलवार देर रात भारी प्रशासनिक (administrative) फेरबदल किया है। सरकार ने 41 आईएएस (IAS) और 2 एचएएस अफसरों (HAS officers) के तबादले (transfers) किए हैं। एक झटके में 8 जिलों के डीसी बदल दिए गए हैं। इनमें कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर और किन्नौर जिलों के डीसी शामिल हैं।

प्रदेश सरकार ने कोरोना (Corona)की पहली व दूसरी लहर में बेहतरीन काम करने वाले एनएचआरएम के एमएडी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) के सदस्य सचिव निपुण जिंदल को कांगड़ा जिला का डीसी लगाया है।
श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार नीरज कुमार को लाहौल-स्पीति का डीसी बनाया गया है। महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की निदेशक कृतिका कुल्हारी अब सोलन की डीसी होंगी।
लाहौल-स्पीति के डीसी पंकज राज को तबदील कर बिलासपुर का डीसी बनाया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के निदेशक राम कुमार गौतम अब सिरमौर के नए डीसी होंगे।
आबकारी व कराधान (Excise & Taxation) और लोकनिर्माण विभाग (PWD) के विशेष सचिव अरिन्दम चोैधरी को मंडी का डीसी लगाया गया है। हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) के सचिव आषुतोश गर्ग कुल्लू के नए उपायुक्त होंगे। शहरी विकास के निदेशक आबिद हुसैन सिदकी को किन्नौर का डीसी बनाया गया है।