सोलन, 22 जून : जिला मुख्यालय में कुत्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे यहां के स्थानीय लोगों सहित आने वाले लोग परेशान रहते है। शहर के आवारा कुत्ते किसी न किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना लेते हैं। कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम द्वारा कुत्तों की नसबंदी करने के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है। इसमें पशुपालन विभाग के चिकित्सक आवारा कुत्तों की नसबंदी कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग भी अपने पालतू कुत्तो की नसबंदी करवा रहे हैं।

इस कार्य में सामाजिक संस्था एहसास भी सहयोग कर रही है। गौरतलब है कि यह नसबंदी अभियान तीन दिन तक चलेगा, जिसमें अधिक से अधिक कुत्तों की नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि आगामी समय में कुत्तों की जनसंख्या पर नियंत्रण लगाया जा सके व लोग शहर में अपने आप को कुत्तों से सुरक्षित महसूस करे।
नगर निगम कमिश्नर एलआर वर्मा ने बताया कि कुत्तों के आतंक से आगामी समय में सोलन के लोगों को निजात मिल सके, इसके लिए निगम द्वारा तीन दिनों तक कुत्तों की नसबंदी करवाई जा रही है पशुपालन विभाग के डॉक्टरों सहित सामाजिक संस्थाएं व डॉग कैचर इस कार्य में निगम का सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि बेसहारा कुत्तों से लोगों की सुरक्षा हो सके व आने वाले दिनों में कुत्तों की जनसंख्या पर नियंत्रण लग सके।