ऊना, 22 जून : रोटरी चौक के समीप एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक प्रेम नगर निवासी यशपाल सोमवार सुबह अपनी कार में सवार होकर लाल सिंगी जा रहे थे। रोटरी चौक के समीप कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। इतना ही नहीं खंभे को तोड़ने के बाद कार ने इसे आगे चाय की एक रेहड़ी फड़ी को रौंदा और उसके बाद कुछ दुकानों के आगे लगे शटरिंग में जा घुसी। सड़क हादसे में कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया।
कार की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया और बिजली की तारे सड़क के बीचो-बीच लटक गई। यही नहीं दुकानों के आगे लगी शटरिंग भी कार के टकराने से बिजली की तारों पर जा गिरी। हादसे में घायल यशपाल को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।