• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / दुर्घटनाएं / एक्सईएन को सड़क की खस्ताहालत बारे बताने जा रहे लोगो पर गिरे पत्थर, 2 महिलाओं की मौत, 5 घायल

एक्सईएन को सड़क की खस्ताहालत बारे बताने जा रहे लोगो पर गिरे पत्थर, 2 महिलाओं की मौत, 5 घायल

June 17, 2021 by पंकज शर्मा

चौपाल,17 जून : नागरिक उपमंडल चौपाल (Chopal) में नेरवा के समीप एक दर्दनाक मामला सामने आया है। इसमें पहाड़ी से पत्थर गिरने (Landslide) से मलबे (Debris) में दबकर दो (Two) महिलाओं की मौत (died) हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए है। 

 नेरवा से करीब 10 किलोमीटर दुर बजाथल-घुंटाड़ी सड़क (Raod) मार्ग पर सिलोड़ी कैंची में पीडब्लूडी विभाग(Public Works Department) के एक्सईएन (Executive Engineer) और सहायक अभियंता के आने की सूचना के बाद सड़क की खस्ताहालत (Condition of Road) का दुखड़ा सुनाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण (Villagers) पैदल अधिकारियों से मिलने जा रहे थे। अचानक सत्कालड़ी नाला नामक स्थान पर पहाड़ी से चट्टाने और मलवा गिर गया। कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई मगर 7 लोग मलवे की चपेट में आ गए। 

स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य (Rescue) चलाकर मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक अन्य महिला (Women) को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत (Dead) घोषित किया गया। 5 घायलों को सिविल अस्पताल (Civil Hospital) नेरवा में प्राथमिक उपचार (Primary treatment) के बाद आगामी ईलाज के लिए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है। 

मृतकों (Deceased) की शिनाख्त (Identification) कमला देवी पत्नी गोपीचंद उर्म 45 वर्ष गांव बावड़ा डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला, शुक्री देवी पत्नी स्व० पन्नालाल उम्र 80 वर्ष गांव बावडा़ डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में की गई है। जबकि घायलों (Injured) की पहचान मेला राम शर्मा पुत्र वीर सिंह गांव बसवा उम्र 34 वर्ष, पीताम्बर पुत्र निका राम उम्र 25 वर्ष, सीमा देवी पत्नी दुला राम उम्र 35 वर्ष, अत्तरो देवी पत्नी दौलत राम उम्र 50 वर्ष, रमेश चंद पुत्र ध्यानु राम गांव बावड़ा उम्र 32 वर्ष सभी निवासी गांव बावड़ा डाकघर व तहसील नेरवा के रूप में हुई है। 

ग्राम पंचायत ‘गढ़ा’ के प्रधान दिनेश घुंटा ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि यदि घुंटाडी-बजाथल सड़क (Road) की स्थिति (Condition) सही होती तो आज दो महिलाओं की जान बच सकती थी। सड़क की सही स्थिति ना होने के कारण इस सड़क पर गाड़ीयों( Vehicles) की आवाजाही मुश्किल रहती है, जिस कारण घुंटाडी व बजाथल के लोगों को सड़क पर भी अक्सर पैदल ही चलना पड़ता है। आज भी क्षेत्र के सैकड़ों लोग पीडब्लूडी विभाग (PWD department) के एक्सईएन और एसडीओ को सड़क की खस्ताहालत से अवगत करवाने के लिए पैदल जा रहे थे, अचानक ये दुःखद हादसा पेश आ गया।

उधर, पुलिस थाना नेरवा (Nerwa) के प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। 

Filed Under: दुर्घटनाएं, मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News



Copyright © 2022