• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मंडी / मंडी के टिकट पर शिमला में मंथन,उपचुनाव की कवायद शुरू…

मंडी के टिकट पर शिमला में मंथन,उपचुनाव की कवायद शुरू…

June 15, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी,15 जून : मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Seat) के उपचुनाव (Bye Election) को लेकर भाजपा में प्रत्याशी के चयन को लेकर शिमला (Shimla) में मंथन शुरू हो गया है। राजधानी में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व (Top leadership) चर्चित नामों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हो गया है। इसमें प्रमुख तौर पर अजय राणा, ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, प्रवीण शर्मा और अन्य नेताओं के नामों पर चर्चा की जा रही है।

हालांकि चर्चा में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahinder Singh Thakur) और गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Singh Thakur) के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं, लेकिन पार्टी (Party) किसी मौजूदा विधायक (Sitting MLA) को टिकट देकर फिर से एक और उपचुनाव (Bye election) करवाने की पक्षधर नजर नहीं आ रही है। वहीं मंडी से टिकट से कई दावेदारों में निहाल शर्मा और भंवर भारद्वाज सहित अन्य नाम भी शामिल हैं।  

   कोरोना की स्थिति अब सामान्य हो रही है और ऐसे में भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने भी हिमाचल से रिपोर्ट मांग कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। हालांकि मंडी (Mandi) संसदीय क्षेत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह संसदीय क्षेत्र है, मगर पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं की इसमें राय ली जा रही है।

इसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और संगठन मंत्री पवन राणा सहित अन्य बड़े नेता शामिल हैं। दो दिनों (Two days) तक चलने वाले इस मंथन में चर्चित नामों पर  विचार (Consideration) होगा। इसके बाद कुछ चयनित नाम ही केंद्रीय नेतृत्व (Central Leadership) को भेजे जाएंगे। वहीं फतेहपुर और जुब्बल- कोटखाई (Jubbal Kotkhai) से भावी प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा की जा रही है। लेकिन बड़ा मंथन मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर हो रहा है। क्योंकि यह संसदीय क्षेत्र क्षेत्रफल (Area) के लिहाज से देश (Country) का दूसरा सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है। सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन से यह सीट (Seat) खाली (Vacate) हुई है जिस पर अब उप चुनाव होना है।

About विरेंद्र भारद्वाज

बीते 12 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इलैक्ट्रोनिक मीडिया से करियर की शरूआत की। इन दौरान प्रिंट मीडिया में भी काम करने का मौका मिला। 2015 से वेब जर्नलिज्म में कदम रखा। अभी इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।

Filed Under: मंडी, मुख्य समाचार, राजनैतिक, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal Police, Mandi news



Copyright © 2022