• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मनोरंजन / कसौली से निकलकर टीवी जगत में बनाई पहचान, स्टार प्लस के “ये हैं चाहतें”… 

कसौली से निकलकर टीवी जगत में बनाई पहचान, स्टार प्लस के “ये हैं चाहतें”… 

June 14, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 15 जून : कसौली से निकल कर “करण कौशल शर्मा” ने आज छोटे पर्दे  पर एक खास पहचान बनाई हैं। बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाले करण ने धारावाहिकों, विज्ञापनों, वेब सीरीज व बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में अपनी प्रतिभा साबित की है।

मुंबई में सेटल (Settle in Mumbai) हो चुके करण कौशल शर्मा आजकल स्टार प्लस के सीरियल “ये हैं चाहतें”,  इशारा टीवी के “अग्नि वायु” में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। “ये हैं चाहतें” धारावाहिक में मुख्य किरदार अरमान ठाकुर के अंकल दिग्विजय ठाकुर के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इशारा टीवी के अग्नि वायु धारावाहिक में भी वह मुख्य किरदार डॉ. अग्नि अवस्थी के पिता डॉ. विरेंद्र अवस्थी के किरदार में नज़र आ रहे हैं।

करण कौशल शर्मा

कसौली में बीता बचपन
करण ने बताया की उनका बचपन कसौली में बीता है। कसौली से जुड़ी स्कूल (School) की यादें जहन में बसी हैं। पहली से लेकर दसवीं कक्षा (10th Class) तक मशोबरा व सीसे स्कूल कसौली (Senior Secondary School Kasuli) में पढ़े। दिल्ली विवि (Delhi University) से स्नातक करने के साथ ही वह नौकरी में लग गए, लेकिन बचपन से एक्टिंग का शौक पाले करण नौकरी के साथ दिल्ली में शूट होने वाले धारावाहिकों(Serials) में अभिनय करके मन को तसल्ली देते रहे।  

   2012 में नौकरी के सिलसिले में मुंबई गए, जहां करण को शौक (Hobby) पूरा करने का मौका मिला। उन्हें एक्टिंग (Acting) का फितूर उस समय चढ़ गया था जब कसौली में उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म “माया मेमसाब” में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय किया था।

इनमें कर चुके है अभिनय
करण अभी तक स्टार प्लस के धारावाहिक वीरा, ये रिश्ते हैं प्यार के, पवित्र भाग्य, कयामत की रात, सूर्य पुत्र कर्ण, आंख मिचौली, ब्रह्मराक्षस, वारिस, पवित्र रिश्ता, अर्जुन, ये वादा रहा, गुस्ताख दिल, मिलियन डॉलर गर्ल आदि सीरियलों के अलावा जय माँ शाकुम्भरी, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, जीरो, मिशन मंगल व मिस्टर एक्स आदि बाॅलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके है।

बिग बी के साथ धानुका फर्टिलाइजर, पैनासोनिक एंकर फैन, पतंजलि दंतक्रान्ति, वाडीलाल फ्रोजन फूड, एलआईसी, जनधन योजना समेत 100 से भी ज़्यादा विज्ञापनों में दिखाई दे चुके है।

About अमरप्रीत सिंह

अमरप्रीत ने टीवी चैनल जी हिमाचल, न्यूज़ 18 नेटवर्क, में कार्य किया है और अब एम.बी.एम. के साथ सोलन जिला से संवाददाता के रूप में कार्यरत है |

Filed Under: मनोरंजन, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news



Copyright © 2022