• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मंडी / # Mandi: रिटायर्ड कैप्टन का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, बहन है कोविड योद्धा

# Mandi: रिटायर्ड कैप्टन का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, बहन है कोविड योद्धा

June 12, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी ,12 जून : सेना से रिटायर्ड कैप्टन का बेटा जब आज लेफ्टिनेंट ( Lieutenant ) बना तो माता-पिता के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की घरवासड़ा पंचायत के अमन शर्मा आईएमए देहरादून (IMA Dehradun) से लेफ्टिनेंट पास आऊट हुए हैं। अमन के पिता ज्योति प्रकाश शर्मा खुद सेना से रिटायर्ड कैप्टन (Reitred Captain) है, माता लता शर्मा सफल गृहिणी है। बहन भानु प्रिया सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में बतौर स्टाफ नर्स (Staff Nurse) कोरोना योद्धा (Covid Warrior) के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही है। 

   अमन शर्मा की प्राथमिक पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी स्कूल में हुई, जबकि छठी से जमा दो तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल (Sanik School) टीहरा में हुई। वहीं से उन्होंने एनडीए (NDA) का एग्जाम दिया, जिसमें वह असफल रहे। फिर एक साल की बकायदा कोचिंग (Coaching) लेने के बाद दूसरे प्रयास में एनड़ीए का एग्जाम 2016 में पास किया। इसके बाद तीन साल खडकवासला में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पास आउट हुए है।

वर्ष 2020 में वह इंडियन मिलिट्री एकेडमी (Indian Military School) देहरादून में दाखिल हुआ था। 12 जून 2021 को बतौर लेफ्टिनेंट पास आउट हुए। अब अमन सात डोगरा में अपनी सेवाएं देंगे। अमन की कामयाबी पर उनके ताया हंसराज शर्मा, चाचा नेकराम शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा ,बहन भानुप्रिया, चचेरे भाई डॉक्टर विकास, विनय शर्मा आशुतोष और अंकु शर्मा नें गहरी खुशी का इजहार किया है।

परिवारिक सदस्यों (Family Member) ने बताया कि रविवार को अमन के पैतृक घर (Native Place) घरवासड़ा पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।अमन की इस कामयाबी (Success) पर पंचायत प्रधान वीटो देवी व उपप्रधान दान सिंह ठाकुर ने परिवार को बधाई दी है। 

About विरेंद्र भारद्वाज

बीते 12 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इलैक्ट्रोनिक मीडिया से करियर की शरूआत की। इन दौरान प्रिंट मीडिया में भी काम करने का मौका मिला। 2015 से वेब जर्नलिज्म में कदम रखा। अभी इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।

Filed Under: मंडी, युवा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news in hindi



Copyright © 2022