• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / चंबा / अब दूर-दूर तक मशहूर हिमाचल की “चंबा चप्पल” के लिए खास पैकिंग, ये हुई पहल…

अब दूर-दूर तक मशहूर हिमाचल की “चंबा चप्पल” के लिए खास पैकिंग, ये हुई पहल…

June 12, 2021 by MBM News Network

चंबा, 12 जून : उपायुक्त डीसी राणा ज़िले के प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पाद चंबा चप्पल की पैकिंग को लेकर विशेष रूप से तैयार किए गए आकर्षक पैकिंग बॉक्स को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसाइटी के पदाधिकारियों को प्रदान किया। इस पैकिंग बॉक्स में चंबा चप्पल का ऐतिहासिक और कलात्मक विवरण भी उपलब्ध करवाया गया है।

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि चंबा की समृद्ध कला एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए एक विस्तृत कार्य योजना को तैयार किया गया है। जिले में चंबा रुमाल, मिनिएचर पेंटिंग, मूर्तिकला, काष्ठ कला , चंबा चप्पल और चंबा थाल  इत्यादि से संबंधित व्यवसाय में कई लोग अपना जीविकोपार्जन अर्जित करते हैं।   

इन शिल्पकारों और कलाकारों को और बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाने के साथ इनकी आर्थिकी को भी संबल प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डीसी राणा ने बताया कि इसी कड़ी के तहत चंबा चप्पल के दस हजार पैकिंग बॉक्स को तैयार करके चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसाइटी को निशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।उपायुक्त ने नवसृजन चर्म हस्तशिल्प संघ चंबा को लेदर क्राफ्ट के लिए आवश्यक और सहायक उपकरणों की उपलब्धता को लेकर उपनिदेशक एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को समयबद्ध तौर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

जिले के प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पाद चंबा थाल की पैकिंग बॉक्स तैयार करने को लेकर उपायुक्त ने चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उपनिदेशक एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को पैकिंग बॉक्स के प्रारूप को तैयार करने को भी कहा। जिले के उच्च गुणवत्ता युक्त स्थानीय उत्पादों व उत्कृष्ट कलाकृतियों की पर्यटकों-कला प्रेमियों तक आसान पहुंच बनाने के लिए उपायुक्त ने डलहौजी में निर्माणाधीन प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र को एमओयू के आधार पर चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसाइटी के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश जारी किए। 

उन्होंने बताया कि भलेई माता मंदिर परिसर में भी कलाकारों, शिल्पकारों, दस्तकारों के उत्कृष्ट उत्पादों को बिक्री के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि इन लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ-साथ कला प्रेमियों और पर्यटकों को एक जगह पर स्थानीय उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सके। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण चंद्रवीर सहित चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसाइटी के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल कायस्था और सचिव अंकित वर्मा उपस्थित रहे।

Filed Under: चंबा, हिमाचल प्रदेश, हैरिटेज Tagged With: Chamba news, Himachal News In Hindi



Copyright © 2022