बिलासपुर, 12 जून : बैंक में करवाई गई एफडी की मेच्योरिटी होने पर पैसे को अपने अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने के लिए कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। फोन पर मौजूद किसी शातिर ने बैंक उपभोक्ता से वांछित जानकारी जुटाकर पहले तो एफडी की राशि उसके अकाउंट में जमा कर दी। उसके बाद थोड़ी देर में ही अकाउंट से सारा पैसा निकाल भी लिया। इससे उपभोक्ता को 7,51,600 रुपए की चपत लग गई। हालांकि उसने पहले तलाई थाना में शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इस पर उसने एसपी को शिकायत पत्र दिया। लिहाजा अब तलाई पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मलांगण पंचायत के कुठेड़ा गांव निवासी राकेश के अनुसार उसने इंडसइंड बैंक में एफडी करवाई थी, जो बीते माह 18 मई को मेच्योर होनी थी। इसके लिए 19 मई को उसने गूगल के माध्यम से बैंक का कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। वहां दिए गए नंबर पर फोन करने पर काॅल रिसीव करने वाले ने अपना परिचय राजेश के रूप में दिया।
राकेश ने एफडी की मेच्योरिटी को लेकर उससे बात की। उक्त व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजकर खोलने को कहा। लिंक खोलने के बाद वह उसके कहे अनुसार करता रहा। कुछ ही समय में उसके खाते में 7,51,600 रुपए जमा हो गए, लेकिन उसके बाद महज 10 मिनट के भीतर 6 निकासियों के माध्यम से वह सारा पैसा उसके अकाउंट से निकल गया। उसने उक्त व्यक्ति से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि तलाई थाना में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।