मंडी में चरस समेत कुल्लू का व्यक्ति गिरफ्तार
सुंदरनगर, 11 जून : जिला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में बल्ह पुलिस की विशेष एंटी नारकोटिक्स टीम ने चैलचौक क्षेत्र में एक व्यक्ति से 1.126 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस थाना की विशेष एंटी नारकोटिक्स टीम इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में चैलचौक क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर मौजूद थी। इसी दौरान मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1.126 किलोग्राम चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी कुल्लू जिला के रघुनाथ मंदिर के समीप का रहने वाला है। अनिल पटियाल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ इकनोमिक इन्वेस्टिगेशन भी अमल में लाई जाएगी और चरस लाने के सोर्स का भी पता लगाया जाएगा।

#Himachal : पति ने पत्नी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट…फिर कर ली आत्महत्या
#Bilaspur : जंगल में पड़ा मिला व्यक्ति का शव
#Baddi: तेज रफ़्तार ट्रक ने घसीटी बाइक,एक की मौत… दूसरा नाजुक
शिमला-कालका फोरलेन पर Flyover का डंगा धंसा, चपेट में दो कारे…
