• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मंडी / सुखद समाचार : मंडी में बेहतर प्रबंधन और जन सहयोग से कोरोना पर नकेल

सुखद समाचार : मंडी में बेहतर प्रबंधन और जन सहयोग से कोरोना पर नकेल

June 1, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 1 जून : मंडी जिला में बेहतर प्रबंधन और जन सहयोग से कोरोना पर नकेल कसने में काफी हद तक कामयाबी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक जिला में पिछले दो हफ्तों में संक्रमण दर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और करीब 3 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं।
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि 15 मई के करीब जिला में संक्रमण की दर लगभग 30 प्रतिशत थी। मतलब हर 100 सैंपल के टैस्ट में 30 पॉजिटिव आ रहे थे। अब ये गिर कर 15 प्रतिशत से नीचे आ गई है। पिछले दो दिनों में संक्रमण दर 13 फीसदी रही है। ये एक सुखद संकेत है। इससे पता चल रहा है कि संक्रमण के फैलने में रोकथाम हुई है और धीरे धीरे से मामले घट रहे हैं।

इससे यह प्रतीत होता है कि कोरोना की दूसरी लहर अब उतार पर है। लेकिन जब पूरी तरह कोरोना मुक्ति नहीं हो जाती सावधानी जरूरी है।

23911 लोग दे चुके कोरोना को मात…
उन्होंने बताया कि बीते दो हफ्तों में मंडी जिला में लगभग 3 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। 14 मई को मंडी जिला में 4108 एक्टिव मामले थे, जो जून आते आते घट कर 1140 रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 25392 मामले आए हैं जिनमें से अब तक 23911 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। 1140 एक्टिव मामले हैं।

मददगार रहा कोरोना कर्फ्यू, काम आई बंदिशें…
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा जनहित में लगाई गई पाबंदियां और सरकार का कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने में प्रमुख रूप से मददगार रहा है। लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू का ठीक से पालन और कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार के चलते स्थिति में सुधार देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह के आयोजनों पर बंदिशें,धामों पर प्रतिबंध, लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां, ऑफिस और बाजार बंद रखने जैसे कड़े फैसले संक्रमण की दर कम करने में कारगर रहे हैं।

अपनी जिम्मेदारी समझें….
उन्होंने कहा कि पाबंदियां हमेशा के लिए नहीं रह सकतीं। ये धीरे धीरे हटाई जा रही हैं। सरकार ने कुछ ढिलाई दी है, जिसे संभवतः आगे और बढ़ाया जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और सावधानी न छोड़ें। कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करते रहें ताकि संक्रमण के फिर से बढ़ने की खतरे को टाला जा सके।

मास्क ठीक से पहनें, हाथों को साफ करते रहें और दो गज की दूरी का ध्यान रखें। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत टैस्ट करवाएं।

बेहतर प्रबंधन के चलते कभी कम नहीं पड़े ऑक्सीजन बैड
यह काबिलेगौर है कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप में लगातार बढ़ते मामलों के बीच भी मंडी जिला में मरीजों के लिए कभी ऑक्सीजन बैड की कमी नहीं खली। एक साथ संक्रमित मामलों का बहुत लोड बढ़ने पर भी बेहतर प्रबंधन के चलते मरीजों के लिए ऑक्सीजन बैड कभी कम नहीं पड़े।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा समय रहते इंतजाम करने और उपलब्ध संसाधनों के बेहतर प्रबंधन से हालात को सही ढंग से संभालने में आसानी हुई।
इसके साथ साथ जिला में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान भी सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला में लोगों को 3.63 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।

About विरेंद्र भारद्वाज

बीते 12 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इलैक्ट्रोनिक मीडिया से करियर की शरूआत की। इन दौरान प्रिंट मीडिया में भी काम करने का मौका मिला। 2015 से वेब जर्नलिज्म में कदम रखा। अभी इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।

Filed Under: मंडी, मुख्य समाचार, युवा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news



Copyright © 2022