• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मंडी / हिमाचल के बेटे अनिरुद्ध शर्मा का बचपन का सपना हुआ साकार, उड़ाएगा फाइटर प्लेन

हिमाचल के बेटे अनिरुद्ध शर्मा का बचपन का सपना हुआ साकार, उड़ाएगा फाइटर प्लेन

May 29, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 29 मई : जिला के सरकाघाट उपमंडल की सुलपुर बही पंचायत के खरसल गांव के अनिरुद्ध शर्मा सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बनने के बाद अब फाइटर प्लेन उडाएंगे। आज पूना की सेना अकादमी खड़कवासला में आयोजित पासिंग परेड में अनिरुद्ध ने बतौर फ्लाइंग लेफ्टिनेंट में भाग लिया। अब अनिरुद्ध अगले एक वर्ष तक हैदराबाद में वायुसेना की प्रशिक्षण अकादमी में फाइटर प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण लेगा। 

अनिरुद्ध शर्मा के परिजनों ने इस भव्य परेड में कोविड संकट के चलते वर्चुअल रूप से भाग लिया। इनके पिता प्रवीण कुमार शर्मा बैंक में अधिकारी हैं और माता अनिता शर्मा गृहणी हैं। अनिरुद्ध की इस सफलता पर उसके दादा ईश्वर दास, दादी हेमलता शर्मा, चाचा नवीन कुमार, चाची सुमन शर्मा, बहन निवेदिता शर्मा, बुआई प्रो. रमेश शर्मा और बुआ मीरा शर्मा ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अनिरुद्ध शर्मा की शिक्षा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित जयपुरिया पब्लिक स्कूल में हुई और सीबीएससी जमा दो की परीक्षा में समूचे प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनिरुद्ध के दादा ईश्वरदास शर्मा ने बताया कि उसकी बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा थी और आकाश में उड़ते हुए हवाई जहाज को देखकर पायलट बनने के  सपने देखता था। 

जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद प्रथम प्रयास में ही उसने एनडीए की परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 12वें स्थान पर रहकर उत्तीर्ण की और उसका चयन 18 वर्ष की आयु में ही सैन्य अकादमी खड़कवासला के लिए हवाई सेना में हो गया। वहां पर भी अनिरुद्ध शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और प्रथम श्रेणी में एनडीए की परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार किया। अनिरुद्ध शर्मा फुटबॉल खिलाड़ी हैं और उसने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। 

About विरेंद्र भारद्वाज

बीते 12 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इलैक्ट्रोनिक मीडिया से करियर की शरूआत की। इन दौरान प्रिंट मीडिया में भी काम करने का मौका मिला। 2015 से वेब जर्नलिज्म में कदम रखा। अभी इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट और वेब मीडिया में अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।

Filed Under: मंडी, युवा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news



Copyright © 2022