कुल्लू,28 मई: एसआईयू की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि एसआईयू और पतलीकूहल पुलिस टीम गश्त पर कुल्लू, रायसेन, डोभी, फोजल व नेरी आदि क्षेत्र में थी तो इस दौरान फोजल से नेरी सड़क में फोजल गांव के पास नेरी की तरफ से एक युवक सड़क से पैदल आ रहा था। जो पुलिस टीम को देखकर करीब 10-12 कदमों की दूरी से एकदम पीछे मुड़ा व हाथ में लिए कैरी बैग सहित भागने लगा।

पुलिस ने उस व्यक्ति को काबू कर लिया। नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम केहर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव गलंग डॉ. फोजल तह. व जिला कुल्लू व उम्र 26 वर्ष बताया। कैरी बैग की तलाशी लेने पर कैरी बैग के अंदर काले रंग का ठोस बत्ती नुमा वस्तु पाई गई जो पारदर्शी पॉलीथीन लिफाफा से रैप किया हुआ बरामद हुआ। जिससे 1 किलो 238 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।