घुमारवीं, 28 मई : जनपद के जुखाला में 21 वर्षीय लड़की पर कातिलाना हमले की सूचना है। हमले के बाद उसी पर एट्रोसिटी का मामला दर्ज होने के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ हल्ला-बोल दिया है।

लोगों का कहना है कि निजी झगड़े के चलते समुदाय विशेष के लोगों ने लड़की को अकेला पाकर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया, उसकी नाक की हड्डी तक तोड़ दी गई और वह लड़की मुकदमा दर्ज न करा दे इसके लिए उसके परिवार पर भी जातिसूचक शब्द कहने का मामला दर्ज करवा दिया गया।
आरोप है कि पुलिस ने भी लड़की के पक्ष में कार्य नहीं किया है। स्वर्ण समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दफ्तर में धरना देकर कहा कि यदि सरकार और पुलिस प्रशासन, इस प्रकार के झूठे मुकदमों को बंद नहीं करता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ऐसे मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने चाहिए। समुदाय विशेष को अनुचित तरीके से एससी व एसटी एक्ट का फायदा दिया जा रहा है।