शिमला, 27 मई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों के लिहाज से गुरुवार का दिन राहत भरा रहा। आज भी राज्य में 2 हजार से कम संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में जहां कोरोना के 1472 नए मरीज सामने आए, वहीं 3409 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 20 हजार के करीब पहुंच गई है।

हालांकि कोरोना रोगियों की मौत के आंकड़े में फिर उछाल आया है। पिछले कल जहां 44 रोगियों की जान गई थी, वहीं आज यह संख्या बढ़कर 59 पहुंच गई है। कोरोना से आज भी कई युवाओं की जान गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कांगड़ा में सबसे ज्यादा 25 मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा मंडी में 8, शिमला में 7, सोलन में 5, हमीरपुर में 4, सिरमौर में 3, चंबा, कुल्लू व बिलासपुर में 2-2 और लाहौल-स्पीति में 1 मरीज की मौत हुई।
कांगड़ा में आज सर्वाधिक 377 पॉजिटिव मामले उजागर हुए हैं। शिमला में 219, मंडी में 155, हमीरपुर में 137, उना में 116, सिरमौर में 101, बिलासपुर में 96, सोलन में 90, चंबा में 89, किन्नौर में 46, कुल्लू में 40 और लाहौल-स्पीति में 6 मामले सामने आए।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 185819 पहुंच गया है। इनमें एक्टिव केस 20184 हैं। कोरोना से अब तक 162636 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 2976 मरीजों की मौत हुई है।