शिमला, 27 मई: हिमाचल सरकार ने निजी क्षेत्र के माध्यम से घर पर कोविड टेस्ट की दरें निर्धारित की है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में पहले ही निजी अस्पतालों द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट की दरों को अधिसूचित किया जा चुका है। निजी अस्पताल में एकत्र किए गए नमूने के रैपिड एंटीजन परीक्षण के लिए संग्रह केंद्र अधिकतम रु 300/- ले सकेगा। यदि नमूने निजी क्षेत्र द्वारा घर से एकत्र किए जाते हैं तो अधिकतम 550/- रुपये लिए जायेंगे। घरेलू संग्रह के लिए शुल्क के रूप में रु. 250/- अतिरिक्त होंगे।

प्रवक्ता के मुताबिक सरकारी क्षेत्र में नमूनों के घर-घर संग्रह की सुविधा के लिए राज्य में पहले से ही 70 एम्बुलेंस सेवा दे रही है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के माध्यम से घर के नमूने लेने की सुविधा से उन लोगो का फयदा होगा जो टेस्टिंग सेंटर तक नहीं पहुंच पाते है।