ऊना, 27 मई : हिमचाल के हरोली क्षेत्र के एक परिवार ने नन्हे बेटे की हसरत पूरी करने के लिए चांद पर जमीन (Land) खरीदी है। यह तोहफा बच्चे को उसके सातवें जन्मदिन (Birthday) पर बुधवार को दिया गया। अमेरिका की एक एजेंसी ( Agency) से करीब साढे तीन लाख रुपये में चार एकड़ का प्लॉट चांद पर खरीदा है।

चांद के सपने देखने वाले बच्चे की मुराद (Wish) पूरी करने के लिए अभिभावकों (Parents) ने ऐसा किया है। अमेरिका की एजेंसी की तरफ से चांद पर जमीन खरीदने संबधी दस्तावेज (Document) भी भेज दिए हैं। चांद पर जमीन खरीदने के सपने को पूरा करते हुए हरोली से एक परिवार ने अपने बच्चे गिरिक कपूर के नाम पर चांद पर चार एकड़ जमीन खरीदी।
परिजनों ने बताया कि बच्चे के सातवें जन्मदिन पर उसको यह तोहफा (Gift) दे रहे हैं। गिरीक कपूर के पिता संजू कपूर ने बताया कि उनका बच्चा बड़ा होकर अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) बनने का सपना है। इसी सपने को पूरा करने व उसके मनोबल (Morale) को बढ़ाने के लिए उसके लिए चांद पर जमीन खरीदी गई है। उन्होंने बताया कि अमेरिका कर एक संस्था चांद पर जमीन खरीदने के लिए प्लॉट मुहैया ( offer) करवाती है।
संस्था के माध्यम से चांद पर जमीन खरीदने के बच्चे के सपने को पूरा किया गया है। गिरीक कपूर की माता वंदना कपूर ने बताया कि इससे पहले भी अमेरिका की संस्था के माध्यम से लोग चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। परिवार ने चांद पर दो अलग-अलग जगह पर दो-दो एकड़ के प्लॉट लिए हैं।

दस्तावेजों के अनुसार एक प्लॉट वेबसाइट व दूसरा प्लॉट लेक ऑफ ड्रीम पर खरीदा है। बता दें कि गिरीक कपूर व्यवसायी परिवार से संबंध रखते हैं व उनका सपना चांद पर जाने का है। इस सपने को पंख लगाने के लिए ही गिरीक के सातवें जन्मदिन पर उसके माता-पिता ने चांद पर जमीन खरीद कर दी है। बता दें कि यूं तो चांद पर जाना संभव नहीं है लेकिन परिजनों ने बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए उसे यह तोहफा दिया है।