नाहन,26 मई: मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में एक पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 28 मई 2021 को शाम 4 बजे ऑनलाइन जूम जागरूकता सत्र भी आयोजित किया जा रहा हैं। इस सत्र में अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता, प्रश्न और अवधि से संबंधित मिथक क्यों महत्वपूर्ण है,के बारे में चर्चा होगी। ऑनलाइन ज़ूम सत्र की अतिथि डॉ पायल रावत होने जा रही हैं, जिन्हें हरियाणा की पैड वुमन भी कहा जाता है।

सत्र के साथ-साथ छात्रों के लिए स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि वे इस विषय में रुचि लें और बेहतर तरीके से जान सकें कि मासिक धर्म की स्वच्छता क्या है?
ददाहू से आयोजन में जुड़ी महिलाओं ने बताया कि इस अभियान को खास तौर पर सिरमौर के लिए फोकस किया गया है। सिरमौर से जुड़े प्रतिभागियो की सामग्री की कोविड के बाद प्रदर्शनी लगाई जाएगी। हरेक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 28 मई सुबह 10 बजे तक खुली हैं।
सत्र और प्रतियोगिता को आयोजित करने का कारण सिर्फ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जनता को जागरूक करना है क्योंकि हर कोई इसके बारे में जानता है लेकिन इस विषय पर खुलकर बात करने में शर्म महसूस करता है, इसलिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम चाहते हैं कि लोग विशेषकर छात्र भाग लें और अपने विचार व्यक्त करें। हालांकि, पूरे भारत से कोई भी इसमें भाग ले सकता है, लेकिन उपहार और पुरस्कार केवल छात्रों के लिए हैं।
आयोजक रेणु शर्मा, उषा देवी, श्वेता गुप्ता, एमएस मेहुल ठाकुर ने बताया कि यह पहल एएसआर परामर्श सेवाओं द्वारा समर्थित है। उनका कहना था कि ये अभिशाप नहीं वरदान है। माहवारी होना एक लड़की के लिए कोई समस्या नहीं है, लेकिन मासिक धर्म की स्वच्छता का खराब होना है।
प्रतियोगिता से जुडी जानकारी के लिए श्वेता गुप्ता से इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है: 918199944741