नाहन, 26 मई : सिरमौर में पोस्ट कोविड संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के दृष्टिगत मुख्यालय में 30 बिस्तर युक्त पोस्ट कोविड केयर सेंटर वीरवार से आरम्भ किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ने देते हुए बताया कि जिन लोगों के कोविड टैस्ट नेगेटिव हैं तथा इनमें कोरोना के लक्षण हैं, उन मरीजों को इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य लाभ संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत 10 बेड डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, जबकि 20 बेड एसएफडीए हाल में उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर में रोगी के एक्स-रे, एन्टी बॉडी रिपोर्ट, योग तथा प्राणायाम करवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह सेंटर मैडीकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा आयुष विभाग की देखरेख में संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में वीरवार को पोस्ट कोविड केयर सेंटर नाहन में क्रियाशील होगा तथा उसके पश्चात चरणबद्ध रूप से जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पोस्ट कोविड केयर सेंटर आरम्भ किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सिरमौर में कोविड संक्रमितों की पॉजिटिव दर कम हो रही है तथा चालू मई माह के अन्त तक इसके संतोषजनक परिणाम आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिला में जन प्रतिनिधि, राजस्व, स्वास्थ्य तथा ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी होम आइसोलेशन मे रह रहे कोविड संक्रमित व्यक्तियों के निरन्तर संपर्क में हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कोविड टेस्ट कराने, मास्क लगाने, सेनेटाइजर तथा दो गज की दूरी के पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में लोगों की सुविधा के लिए 1077 हेल्पलाइन नम्बर 24 घण्टे क्रियाशील है जिस पर अभी तक 23 लोगों द्वारा कोविड संबधी जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा चुका है।