• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / लाहौल और स्पीति / टेलीमेडिसिन जनजातीय क्षेत्र काजा के लिए बन रहा संजीवनी, जानिए कैसे

टेलीमेडिसिन जनजातीय क्षेत्र काजा के लिए बन रहा संजीवनी, जानिए कैसे

May 26, 2021 by MBM News Network

लाहौल स्पीति, 26 मई : प्रदेश के जनजातीय जिला के काजा खंड में अपोलो टेलीमेडिसिन सेंटर की सुविधा वरदान साबित हो रही है। देश के जाने-माने चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। 24 अप्रैल 2015 को अपोलो टेलीमेडिसिन का सेंटर काजा में शुरू हुआ था। तब से लेकर आज तक 9480 मरीजों का उपचार इस सेंटर के माध्यम से किया जा चुका है। इसके साथ ही 420 ऐसे मरीज सेंटर में पहुंचे जिन्हें आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत थी। इन सभी को भी बेहतर इलाज देकर स्वस्थ किया गया।

स्पीति में अभी तक 150 कैंप सेंटर की ओर से लगाए गए जिनमें लोगों को सेंटर की गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया। अपोलो टेलीमेडिसिन सेंटर का काजा में कार्यरत हेल्थ कोऑर्डिनेटर लामा  बुटीक  ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015 से लेकर आजतक सेंटर कार्य कर रहा है और इससे काफी लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है। जैसे ही मरीज हमारे यहां पहुंचता है तो पहले उसका रिकॉर्ड तैयार किया जाता है और उसके बाद किस बीमारी से ग्रसित है इसके बारे में जानकारी हासिल की जाती है और फिर संबंधित रोग विशेषज्ञ से संपर्क वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जाता है।  

  चिकित्सक सीधे मरीज से बातचीत करता है और बीमारी के बारे में जानकारी हासिल करता है और फिर इसके बाद ही दवाइयां और टेस्ट लिखे जाते हैं। हमारे पास जो भी दवाइयां है वो मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। 
काजा में मरीजों के लिए मुफ्त दवाइयों का प्रावधान भी रखा गया है अस्पताल में करीब 172 तरह की दवाइयां मरीजों को चिकित्सकों की सलाह पर मुफ्त में मुहैया करवाई जा रही हैं। इससे जहां स्थानीय लोगों के पैसे की बचत होती है। बेहतरीन दवाइयों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है और सेंटर में 17 टेस्ट मुफ्त में किए जाते हैं। इनमें यूरिन टेस्ट, एचबी टेस्ट आरबीएस टेस्ट, ए.एस.ओ टेस्ट, सीपीपी टेस्ट ,आरएफ टेस्ट, यूपीटी टेस्ट, एचबीएआइसी, ईसीजी ,ट्रॉप 1, लिपिड प्रोफाइल आदि शामिल है।

 काजा में इंटरनेट की सुविधा मात्र 3 पंचायतों में और वर्ष 2015 में जब टेलीमेडिसिन शुरू किया गया था। तो यहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। इसी वजह से यहां ओर वीसेट स्थापित किया गया और चेन्नई सेंटर के सर्च काजा को जोड़ा गया है। जहां पर डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद होती है और स्पीति के लोगों का उपचार करने में यह भूमिका टेली मेडिसिन सेंटर निभा रहा है। सेंटर में 4 कर्मचारी अपनी सेवाएं देते हैं इनमें दिल्ली हेल्थ कोऑर्डिनेटर लामा बुटीक स्टाफ नर्स मोनिका ठाकुर और तेनजिन डॉक्टर और आईटी टेक्निशियन राजेश कुमार शामिल है।

Filed Under: लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Lahaul Spiti News



Copyright © 2022