शिमला,26 मई: प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक दशहरा उत्सव जुन्गा को जिला स्तरीय मेले का दर्जा दिया गया है। तत्कालीन क्योंथल रियासत के शासक राजा वीर विक्रम सेन और कसुपंटी विस की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने इस प्राचीन मेेले के स्तर बढ़ाए जाने पर उन्होने सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। वीर विक्रमसेन ने बताया कि मेले का शुभारंभ 18वीं शताब्दी में क्योंथल रियासत के महाराजा विजय सेन द्वारा किया गया था। तभी से जुन्गा में दशहरा मेला बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता रहा है।

कहा कि इस मेले का इतिहास कूल्लू दशहरा से भी पुराना है। वीर विक्रम सेन का कहना है कि आदिकाल से दशहरा उत्सव पर महल से भगवान की पालकी की शोभा यात्रा निकाली जाती है और प्राचीन परंपरा के अनुसार मेला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुलतों को क्योंथल रियासत के शासक द्वारा बंदूक से आग लगाने के उपरांत मेला आरंभ होता है।
भाजपा नेता विजय ज्योति सेन ने कहा कि जुन्गा दशहरा को जिला स्तरीय मेले का दर्जा मिलने से जहां इस प्राचीन मेले की संस्कृति व पुनीतता को बल मिलेगा, वहीं पर मेले को आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि क्योंथल क्षेत्र का यह एकमात्र प्राचीन मेला है जिसके संरक्षण और संवर्धन की बहुत आवश्यकता थी।