• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / ऊना / पेयजल का दुरुपयोग रोकने पर बाप -बेटे ने किया जल शक्ति विभाग के बेलदार पर हमला

पेयजल का दुरुपयोग रोकने पर बाप -बेटे ने किया जल शक्ति विभाग के बेलदार पर हमला

May 26, 2021 by MBM News Network

 ऊना ,26 मई: मुख्यालय के नजदीक गांव बसाल में जल शक्ति विभाग के बेलदार के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बेलदार के सिर पर डंडे से प्रहार करके उसे घायल कर दिया। पुलिस ने विभाग के जेई की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग के बेलदार सोमदत्त ने आरोपियों को पेयजल का दुरुपयोग करने से रोका था। जिसके चलते उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में जल शक्ति विभाग के जेई दीपांकर टंडन ने कहा कि उनके विभाग के बेलदार सोमदत्त को लोअर बसाल के कई ग्रामीण पेयजल समस्या की शिकायत कर रहे थे। इसी दौरान सोमनाथ गांव में पेयजल आपूर्ति के दौरान गांव में पानी का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए निकला था।

गांव का चक्कर लगाते हुए जब स्थानीय निवासी सतपाल के घर पहुंचा तो सतपाल ने पेयजल आपूर्ति के नल से पाइप जोड़कर अपने खेत को पानी छोड़ रखा था। जल शक्ति विभाग के बेलदार ने इस पर एतराज जताया और सतपाल को ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिंचाई बंद करने के लिए कहा। 

इसी दौरान सतपाल और उसका बेटा अश्विनी आग बबूला हो गए और उन्होंने सोमदत्त के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान पिता-पुत्र ने जल शक्ति विभाग के बेलदार के सिर पर लाठी से प्रहार कर डाला। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मारपीट के दौरान सोमदत्त के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने जेल की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 332 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Filed Under: ऊना, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, una news



Copyright © 2022