नाहन,26 मई : कोविड कर्फ्यू में अवैध शराब के कारोबार में दो महिलाओं को संलिप्त पाया गया है। पांवटा पुलिस ने महिलाओं को अलग- अलग जगह से गिरफ्तार किया है। कर्फ्यू में शराब के ठेके बंद होने से अवैध शराब के कारोबारी चांदी कूटने की कोशिश कर रहे है। रजबन पुलिस ने सतौन में 39 साल की मीनू पत्नी राजन के कब्जे से 26 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

इसके इलावा खोड़ोवाला में कुंता पत्नी शमशेर के कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इन दो मामलों से ये साबित होता है कि कच्ची शराब के कारोबार में महिलाएं भी शामिल है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि की है।