संगड़ाह, 26 मई : उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में चोरों ने एक सेवानिवृत्त डीएसपी के मकान के ताले तोड़ कर किराएदार की 25,000 की नगदी तथा सोने की चेन पर हाथ साफ किया। सेवानिवृत्त डीएसपी के किराएदार नागेंद्र द्वारा इस बारे में पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई गई है। अस्पताल के समीप हुई चोरी की यह वारदात कोरोना कर्फ्यू के दौरान पहली चोरी हुई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार चोरों ने न केवल मुख्य दरवाजे का ताला काटा, बल्कि अलमारी तोड़कर 25,000 नकदी व सोने की चेन भी ले गए। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। सोमवार को इस बारे में पुलिस थाना संगड़ाह में मामला दर्ज किया गया।
घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके डीएसएपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।