शिमला , 25 मई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना कफर्यू की बंदिशों के चलते संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। लगातार तीसरे दिन आज 2 हजार से कम पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 3 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी। हालांकि कोरोना से हो रही मौतों पर अंकुश नहीं लग रहा है और ये स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है। राज्य में आज कोरोना ने 60 और लोगों की जान ले ली। जबकि पिछले कल 61 मरीजों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 1999 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 576 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा मंडी में 295, सोलन में 231, शिमला में 191, सिरमौर में 159, हमीरपुर में 134, चंबा में 117, बिलासपुर में 113, उना में 86, कुल्लू में 49, किन्नौर में 37 और लाहौल-स्पीति में 11 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 182982 हो गया है।
इनमें से 23053 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में मंगलवार को 3067 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। अब तक 157031 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। आज कोरोना से सबसे ज्यादा 19 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। जबकि सिरमौर में 9, शिमला व सोलन में 7-7, हमीरपुर में 5, चंबा, बिलासपुर व मंडी में 3-3, कुल्लू व उना में 2-2 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2873 हो गई है।