शिमला, 25 मई: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मैदानी इलाकों में मंगलवार को तेज धूप से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। अगले 3 दिनों तक गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा। हालांकि 29 मई से मौसम करवट लेगा, जिससे गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29, 30 और 31 मई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

इस दौरान उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 26 से 28 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। 29 से 31 मई तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में तब्दीली आएगी। इस दौरान मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात होने के आसार हैं।
इधर, मंगलवार को पूरे प्रदेश में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखलाया। ऊना राज्य में सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा बिलासपुर में पारा 39.1, हमीरपुर में 37.9, कांगड़ा में 35.5, सुंदरनगर में 34.4, नाहन में 33.4, सोलन में 33, चंबा में 32.9, भुंतर में 32.6 और धर्मशाला में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी गर्मी के तेवर तीखे रहे। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री, कल्पा में 21, डल्हौजी में 20.3 और केलंग में 14.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया