हमीरपुर,25 मई: नादौन के साथ लगते मानपुल के पास एक दुकानदार ने फंदा लगाकर जान दे दी है। मृतक अमर बहादुर पुत्र दल बहादुर निवासी गऊघाट डॉ.सीतापुर नेपाल का रहने वाला था और मानपुल में चिकन कार्नर की दुकान करता था। उसने अपने किराए के मकान में ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

मृतक का बेटा पंजाब में रहता है, बहन सोलन में रहती है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। एसएचओ नीरज राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।