सोलन,25 मई: पुलिस ने एक ट्रक कि स्टपनी के अंदर छिपाकर रखा गया चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम सलोगड़ा, अश्विनीखड़ आदि क्षेत्रों में गश्त पर थी तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि ट्रक (एचपी 64A-8315) जो अश्विनी खंड की तरफ गया है उसमें चुरा पोस्त हो सकता है।

तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अश्वनीखड़ वाले मार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक की तलाशी ली। जिसमें ट्रक के पिछले टायर के साथ लगाई गई स्टपनी को खोलने पर टायर के अंदर से कुल 14 पैकेट प्लास्टिक में 14.860 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है। ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रजनीश ठाकुर पुत्र नंदराम गांव जखेड़ डाकघर दंघील तहसील कंडाघाट बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।