ऊना , 25 मई : उपमंडल गगरेट में कोरोना कर्फ्यू में मिलने वाली ढील के दौरान बाज़ार में ट्रैफिक की स्थिति बेहद चिंताजनक हो जाती है। कम समय मे सभी बाज़ार में खरीददारी के लिए निकल पड़ते है। ऐसे में दुर्घटना का आदेश हमेशा बना रहता है। गगरेट क्षेत्र के मुबारिकपुर के सड़क मार्ग पर बैंक कर्मचारी जगदेव सिंह घर से जैसे ही बैंक के लिए रवाना हुआ वैसे ही मुबारिकपुर – गगरेट सड़क मार्ग पर एक स्विफ्ट कार से उनकी टक्कर हो गईं । कार लिंक रोड से मुख्य मार्ग पर आ रही थी, जबकि बाइक सवार मुख्य मार्ग से बैंक जा रहा था।

हालांकि कार सवार ने जब अचानक बाइक सवार को देखा तो कार को तेजी से मोड़ने की कोशिश की इसी कोशिश में कार भी ट्रक के नीचे घुस गई। इस घटना में बैंक कर्मचारी बुरी तरह से घायल हुआ है। जबकि कार सवार को भी मामूली सी चोट आई है। बाइक सवार बैंक कर्मचारी को स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए गगरेट सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।