ऊना, 24 मई : हरोली के गांव बढ़ेडा में हुए सड़क हादसे में स्कूटर चालक की मौत हो गई है। जबकि टक्कर के बाद से बाइक चालक मौके से फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सलोह गांव का निवासी विमल शर्मा पुत्र ओम प्रकाश हरोली की ओर से अपने गांव की ओर आ रहा था कि अचानक सामने से आ रहे बाइक की चपेट में आने से सड़क हादसे का शिकार हो गया।

घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत के चलते पीजीआई रैफर कर दिया। लेकिन जैसे ही उसे ले जाने लगे तो अचानक उसने दम तोड़ दिया।
इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल कुमार मेहता ने बताया कि सलोह निवासी व्यक्ति की गांव बढ़ेडा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है। जिसकी पहचान विमल शर्मा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए आमने-सामने टकराने वाले दूसरे वाहन चालक की पहचान करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।