रिकांगपिओ, 24 मई : किन्नौर की एक नाबालिग लड़की के साथ 6 युवकों द्वारा रिकांगपिओ व शिमला आदि कई अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म करने का मामला सामना आया है। किन्नौर पुलिस ने इस मामले में रिकांगपिओ, शिमला सहित बिलासपुर से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने बताया कि 19 मई को उक्त लड़की के पिता ने रिकांगपिओ थाना में लड़की के अपहरण करने का मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज करने के बाद 20 मई को पुलिस ने त्वरित कार्य करते हुए अलग-अलग टीम गठित कर प्रदेश के कई स्थानों पर दबिश दी। जिस में लड़की को शिमला के घणाहट्टी से बरामद किया गया। पुलिस ने लड़की से की पूछताछ में कई दर्दनाक दास्तां सामने आए है।
एसपी ने बताया कि उक्त लड़की ने बताया कि उस के साथ अलग-अलग स्थानों में 6 व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म किया गया। उन्होंने कहा कि लड़की का मेडिकल जांच किया गया है। पुलिस ने लड़की से दुष्कर्म मामले में शिमला, बिलासपुर सहित रिकांगपिओ से सभी 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। रिकांगपिओ से गिरफ्तार तीन आरोपियों को न्यायलय में पेश कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि तीन अन्य व्यक्ति जो बिलासपुर व शिमला से गिरफ्तार किया गया है। अन्य तीनों को भी जल्द किन्नौर लाया जएगा।
इस बड़ी वारदात में एक ट्रक व टैक्सी वाहन को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी 6 युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।