कुल्लू, 24 मई : मनाली-लेह मार्ग में दारचा के समीप एक ट्रक खाई में गिरा है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी है। जबकि एक अन्य हादसे में घायल बताया जा रहा है। ट्रक (पीबी 08-सीएच-5701) लेह सामान छोडकर वापिस लौट रहा था कि दारचा में आलूबाडी के पास यह ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमें चालक समेत दो लोग सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद लाहौल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रैस्क्यू आपरेशन शुरू किया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि घटना में जस्वंत सिंह पुत्र पावेल सिंह पिंड रंधावा गुरदासपुर की मौत हो गई है जबकि घटना में 18 वर्षीय कणप्रीत सिंह घायल हो गया है। एसपी ने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच करने में जुट गई है।