कुल्लू , 24 मई : पुलिस ने पर्यटक का सामान चुराने वाले दूसरे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी मामले में सुंदरनगर के 22 वर्षीय विशाल ठाकुर पुत्र कृष्ण चंद को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर 2020 को मणिकर्ण चौकी में ये मामला आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत एक पर्यटक की शिकायत पर दर्ज किया था, जिसमें पर्यटक ने कहा था कि उसके बैग से एक आईफोन,एक इयरपोट और हेडफोन और 28000 कैश चोरी हो गया है।

घटना में 90 हजार का सामान व कैश चोरी हुआ था, जिसके चलते पुलिस ने हालांकि 28 वर्षीय यशवंत पुत्र अम्मी चंद निहरी(सुंदरनगर) को गिरफ्तार कर लिया था। चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया था। लेकिन मामले की जांच पुलिस ने जारी रखते हुए अब चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दूसरे युवक विशाल ठाकुर को भी हिरासत में ले लिया है।