घुमारवीं, 24 मई : ग्राम पंचायत गतवाड़ के गांव लढ़यानी के कर्म सिंह व उनकी पत्नी सुनीता देवी सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे जब अपने खेतों में सफाई कर रहे थे तो अचानक कहीं से एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया। कर्म सिंह ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भीड़ गए, जिसके चलते सुअर ने कर्म सिंह को बहुत बुरी तरह से घायल कर दिया।

उनके जोर-जोर से चिल्लाने के बाद आस पास के लोग जब तक इकट्ठा हुए जंगली सुअर द्वारा दंपति को बुरी तरह से घायल कर चुका था, पड़ोस के लोगों ने बिना समय गवाएं उनके प्राथमिक उपचार के लिए सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी लाया गया, जहां डॉ. देवदत्त शर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत प्रभाव से कर्म सिंह व सुनीता देवी को अपनी टीम के साथ स्वयं जांचा।
लोगों द्वारा बताया गया कि इस घटना में सड़क न होने से भी काफी आक्रोश लोगों को देखने को मिला। अगर सड़क मार्ग सही न होने की वजह से दंपति को चारपाई पर उठाकर लाना पड़ा यदि मार्ग सही होता तो उनको और जल्दी उपचार के लिए लाया जा सकता था परतुं सड़क मार्ग सही न होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस व वन विभाग को भी इसकी सूचना दी। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
डॉ. देवदत्त ने कहा कि जंगली सूअर द्वारा दंपति को काफी घायल किया है ,परतुं जख्म ज्यादा गहरे भी नही है इनको ठीक होने में कुछ समय तो लगेगा बाकि उपचार के लिए अस्पताल द्वारा हर उचित ट्रिटमेंट दिया जाएगा। वन विभाग बीओ कमल किशोर से इस बारे में जब बात की गई तो उन्होंने बताया की विभाग के कर्मचारी अस्पताल में जाकर मौके कि स्थिति को देखेंगे व इस दंपति को सूअर द्वारा जो भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट ज़िला वन विभाग कार्यालय बिलासपुर को जल्दी बनाकर भेज दी जाएगी ताकि इन्हें जल्द से जल्द विभाग की तरफ से सहायता मिल सके।