ऊना, 24 मई : जिला के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव बढेड़ा में 63 साल के प्रवासी मजदूर ने तेजधार हथियार से हमला कर 18 साल के एक प्रवासी युवक को मौत के घाट उतार दिया, जबकि इसके अतिरिक्त अन्य मकान की छत पर सो रही मां और बेटी के साथ पांच अन्य लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है।

मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा जिले के नारायणगढ़ निवासी रणवीर कुमार पुत्र विनोद शाह के रूप में की गई है। घटना में घायल हुई महिला और उसकी बेटी समेत पांचों लोगों को रीजनल अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते महिला की बेटी को पीजीआई रैफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि रविवार और सोमवार की रात बिहार के बेगूसराय जिला के तहत बरौनी तहसील के सेमारिया गांव निवासी (63) शंकर निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद ने तेजधार हथियार से 4 साथी प्रवासी मजदूरों समेत अन्य मकान की छत पर सो रही मां और बेटी पर हमला कर दिया, हादसे में घायल सभी लोगों की पहचान बिहार निवासी निखिल, मनोज, रंजीत और रणवीर कुमार और स्थानीय गांव निवासी सीमा देवी और उसकी बेटी अंजलि के रूप में की गई।
वारदात के फौरन बाद सभी घायलों को रीजनल अस्पताल ले जाया गया जहां रणबीर कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अंजलि को गंभीर हालत के चलते फौरन पीजीआई रैफर कर दिया गया। हत्याकांड की वारदात का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्याकांड की वारदात का जायजा लिया और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत कर वारदात के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्याकांड के क्या कारण रहे इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। गंभीर हालत के चलते अंजलि को पीजीआई रैफर किया गया है। पुलिस ने शंकर निषाद के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।