सुंदरनगर, 24 मई : मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने सुंदरनगर के नौलखा क्षेत्र में छापा मार कर वहां से 23 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे आगामी कार्रवाई के लिए बीएसएल थाना पुलिस को सौंप दिया है।

एसआईयू के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम कनैड क्षेत्र में गश्त पर थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि नौलखा में स्थित एक चिकन कार्नर में शराब बेचने का अवैध कारोबार होता है। पुलिस ने चिकन कार्नर में छापा मार कर वहां से 23 हजार 250 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की।
पुलिस ने इस मामले में चिकन कार्नर के मालिक जय प्रकाश निवासी भौर डाकघर कनैड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है।