ऊना, 23 मई : ज़िले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब के ठेके बंद है, वहीं दूसरी ओर शराब का अवैध कोरोबार जारी है। रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मैहतपुर में एक रेस्टोरेंट मालिक के घर से बीयर की खेप बरामद की है।

अवैध रूप से बीयर रखने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदेशभर में पूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी कोई ऐसा दिन नहीं होगा जब जिला में अवैध शराब पकड़े जाने का मामला सामने न आया हो।
ताजा घटनाक्रम में रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मैहतपुर स्थित एक रेस्टोरेंट पर दबिश दी, जहां पर रेस्टोरेंट के पीछे संचालक के ही घर से बीयर की खेप बरामद की। थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस ने घर में छुपा कर रखी बीयर की 98 कैन बरामद की।
पुलिस ने पाया कि दो पेटी बीयर कमरे में रखी हुई थी, जबकि अन्य बीयर के कैन फ्रिज में रखी थी। सभी बीयर के कैन में पंजाब के मार्क थे। एसएचओ सर्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध बीयर छिपाकर रखने के आरोप में संदीप कुमार निवासी मैहतपुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।