शिमला , 23 मई : हिमाचल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। रविवार को राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 1,500 से कम रही। 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,309 नए पॉजिटिव केस राज्य में मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले कल से 1 हज़ार कम है। रविवार को 4058 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक सोलन में संक्रमण के सर्वाधिक 245, कांगड़ा में 216, शिमला में 204, मंडी में 144, सिरमौर में 133, हमीरपुर में 122, चंबा में 80, ऊना में 75, बिलासपुर में 51, लाहौल स्पीति में 7 और किन्नौर में 6 मामले सामने आए हैं।
हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों पर अंकुश नहीं लग रहा है। आज राज्य में 59 मरीजों की जान गई। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 16 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा शिमला में 9, मंडी में 8, सिरमौर व चंबा में 5-5, ऊना व हमीरपुर में 4-4, सोलन व बिलासपुर में 3-3, किन्नौर व कुल्लू में 1-1 मरीज की जान गई है।
चिंता की बात यह है कि कोरोना महामारी युवाओं को तेजी से मौत की नींद सुला रही है। रविवार को 40 साल से कम आयु के 7 मरीजों की मौत हुई। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,79,034 हो गया है। हालांकि एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 25,979 रह गई है। अब तक 1,50,278 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। जबकि 2,752 मरीजों की जान जा चुकी है