संगड़ाह, 23 मई : रेणुकाजी- संगड़ाह मार्ग पर पुलिस द्वारा दनोई में हरियाणा की स्विफ्ट डिजायर कार( एचआर-50 सी- 6134) से 7 पेटी अवैध शराब बरामद की है। टेप से सील की गई गत्ते की पेटियों में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने शराब लेकर आए हरियाणा के बिलासपुर के रहने वाले कार चालक राजकुमार पुत्र वेद प्रकाश तथा सिरमौर जिला के कोलर निवासी चिराग पुत्र रणवीर सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

डीएसएपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि कोरोना कर्फ्यू के चलते इन दिनों शराब की दुकानें बंद है इस कारण अवैध शराब की बिक्री का धंधा जारी है। हाल ही में डीएसएपी संगड़ाह द्वारा ददाहू व संगड़ाह में शराब के ठेकों के सेल्समैन को भी चोरी छुपे शराब बेचने के लिए 5-5 हजार का जुर्माना वसूल किया था। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्य से अवैध शराब की खेप पकड़े जाने का इस माह का यह रेणुका जी थाने का पहला मामला है।