बिलासपुर, 23 मई : चोरी -छिपे शराब बेचने के आरोप में प्रशासन ने शनिवार को निहारी स्थित शराब के ठेके को सील कर दिया है। कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर 5000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया। बताते चलें की प्रशासन को शिकायत मिली थी कि निहारी स्थित शराब के ठेके पर चोरी छुपे शराब बेची जा रही है।

एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा तथा डीएसपी अनिल ठाकुर ने शराब के ठेके पर छापेमारी की। मौके पर पाया गया कि ठेके का सेल्समैन चोरी छुपे शराब की बिक्री कर रहा है। प्रशासन ने शराब के ठेके को सील कर दिया है। एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शराब की दुकानों पर कुछ सेल्स में चोरी-छिपे शराब बेचने का धंधा कर रहे हैं जो कि दंडनीय अपराध है।