रोहड़ू/प्रदीप राही, 22 मई : कोरोना दूरदराज क्षेत्रों में पांव प्रसार रहा है, इसके मध्यनजर रोहड़ू उपमंडल की कुछ पंचायतों ने कोरोना के खिलाफ मुस्तैदी से खड़ी हो गई। कोरोना को हराने के लिए इन दिनों कई पंचायतों ने अपने प्रवेश द्वार पर नाकाबंदी की गई है, वही हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई कोरोना संक्रमित पंचायत मे प्रवेश न कर पाए व बाहर न जाए।

रोहड़ू उपमंडल की समोली पंचायत के इस काम को बखूबी निभा रही है। इसको लेकर पंचायत की प्रधान स्वयं नाके पर खड़ी रह कर हर आने जाने परनजर रख रही है। समोली पंचायत की महिला प्रधान उर्मिला बरागटा अपनी पंचायतों के युवाओं को साथ लेकर कोरोना प्रोटोकॉल को कड़ाई से पंचायत मे लागू करवा रही है। इस काम मे उनका साथ पंचायत के युवक और युवतियों दे रही है। उर्मिला बरागटा ने समोली पुल पर नाका लगा रखा है। हर आने जाने वाली गाड़ी को वहां सैनिटाइज भी किया जा रहा है, गाड़ी मे बैठे लोगों का तापमान भी चेक किया जा रहा है। हर व्यक्ति का पूरा डाटा बनाया जा रहा है। कोई कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है, ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके।
उर्मिला बरागटा ने जहां अपनी पंचायत के अन्दर दुकानों को बंद करवा रखा है। जिन को राशन व अन्य सामान चाहिए तो घर द्वार तक पहुँचाया जा रहा है। इस काम मे उनका साथ पंचायत के कुछ युवा दे रहे है। समोली पंचायत की प्रधान उर्मिला बरागटा ने कहा कि हम पंचायत से आने जाने वालों का पूरा हिसाब किताब रख रहे है। हर व्यक्ति पूरी तरह स्क्रीनिंग कर रहे है। समोली में बाजार पूरी तरह से बंद रखा गया है। जरूरतमंदों को सामान घर तक पहुंचाया जा रहा है।