कुल्लू, 21 मई : एनएचपीसी की जल विद्युत परियोजना चरण दो के लिए बन रही डायवर्जन टनल में हुए हादसे में चार मजदूरों ने दम तोड़ दिया है, जबकि एक मजदूर घायल हो गया है। जिसे अस्पताल शिफ्ट कर दिया है।

इसके अलावा एक अन्य मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार टनल के भीतर 6 मजदूर काम कर रहे थे कि उसी समय ऊपर से मलबा और चट्टाने गिर गई, जिसकी चपेट में पांच मजदूर आ गए।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में कुलदीप निवासी सिरमौर, नवीन दाजर्जिलिंग, बबलू नेपाल और अमर चंद पालगी गड़सा की मौत हुई है। जबकि अस्पताल में उपचाराधीन नेपाली मूल का राम चंद्र घायल हो गया है और एक पूर्ण चंद निवासी सचाणी जिला कुल्लू सुरक्षित है। मृतक चार मजदूरों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया गया।
उधर, एसडीएम डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि घायल के उपचार को प्रशासन की ओर से अभी फौरी तौर पर पांच हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी जा रही है और उनके पहुंचने पर मृतक के परिजनों को भी राहत मेन्यू के हिसाब से सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच करने में पुलिस जुट गई है और हादसे को लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी पुलिस ने आरंभ कर दी है।