शिमला, 21 मई : हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घातक संक्रमण ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस का एक ही मामला दर्ज किया गया है। पिछले कल आईजीएमसी में रैफर हमीरपुर की महिला ब्लैक फंगस से ग्रसित मिली है। महिला की हालत स्थिर बनी हुई है।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी द्वारा आज जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सूबे के राज्यपाल ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत ब्लैक फंगस को एक सूचनीय रोग में शामिल किया है। अब सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) की जांच, निदान और प्रबंधन के लिए दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।
गौर हो कि हिमाचल के पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विगत दिवस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत काले फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस को एक उल्लेखनीय बीमारी बनाने का आग्रह किया था।