हमीरपुर, 22 मई : बड़सर उपमंडल के गांव कसबाड़ डाकघर बल्याह के 37 वर्षीय युवक अमरदीप पुत्र प्रेमचंद की करोना से मौत हो गई। युवक दिल्ली में रहता था। दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने पर परिवारजन 4 मई को युवक को मोहाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार रात को युवक ने दम तोड़ दिया।

श्मशान घाट में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। युवक अपने पीछे पत्नी, 6 वर्ष का बेटा और 11 वर्ष की बेटी व माता-पिता और दादी छोड़ गया। लगभग 20 वर्ष पहले युवक के भाई की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। युवक की मौत से परिवार सदस्य सदमे में हैं।
बल्याह पंचायत प्रधान वीरू जसवाल ने बताया कि युवक का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़सर से तहसीलदार स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। पंचायत के सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों ने सहयोग किया।