ऊना, 21 मई : कोरोना कर्फ्यू के बीच जहां शराब के ठेके बंद कर दिए गए हैं, वहीं नशा माफिया ने शराब बेचने के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है। अब माफिया के लोग शराब की डिलीवरी प्लास्टिक के डिब्बे में लिफाफे के पाउच बनाकर घर द्वार पर पहुंचा रहे है। ऐसा ही एक मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी इंचार्ज संतोषगढ़ ने गत रात्रि अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर-8 में पहुंचे, जहां पर राहुल शर्मा को शराब बेचते हुए काबू किया। पुलिस ने पाया कि व्यक्ति अपनी स्कूटी को गली में खड़ी करके शराब बेच रहा था। शराब को व्यक्ति ने प्लास्टिक के डिब्बे में पाउच बनाकर रखा हुआ था।
यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था, जिस पर चौकी इंचार्ज राम लाल ने व्यक्ति को स्कूटी सहित काबू किया। डिब्बे में 40 पाउच थे। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।