सोलन, 21 मई : जिला में वेंडर मार्केट का कार्य बेतरतीब तरीके से किया जा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब नगर निगम सोलन की मेयर एंव डिप्टी मेयर वेंडर मार्केट सोलन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर सहित संबंधित जई भी साथ थे, लेकिन इस वेंडर मार्किट के कार्य से न तो मेयर पूनम ग्रोवर संतुष्ट दिखाई दी न ही डिप्टी मेयर राजीव कोड़ा। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के पार्षद भी नक्शे के मुताबिक कार्य न होने से संबंधित कार्य से नाखुश दिखे।

हमारे संवाददाता ने जब मेयर पूनम ग्रोवर से प्रथम दृष्टि में काम के बारे में जाना तो उन्होंने माना कि नक्शे के मुताबिक कार्य नहीं किया जा रहा है। वह पार्षद व अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे व कार्य को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके समय से पहले यह कार्य शुरू किया गया था तो अब वह इस कार्य को सही करवाएंगे। वहीं डिप्टी मेयर राजीव कोड़ा ने कहा की डेढ़ सौ के करीब लाइसेंस शुदा रेहड़ी वालो के लिए यह दुकाने बनाई गई है, लेकिन इसमें प्रॉपर वेंटिलेशन का ध्यान नहीं रखा गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि जो दुकानों के बिच रास्ता भी छोड़ा गया है वो भी बिलकुल संकरा है यदि कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो इस मार्किट से बाहर निकलने के लिए एक ही रास्ता हे जो की बिलकुल संकरा है। उन्होंने कहा कि दूसरी मंजिल में बनाई जाने वाली दुकानों के सही ढंग से बनाया जायेगा। गौरतलब है की डेढ़ सौ के करीब रेहड़ी फड़ी वालों के लिए यह वेंडर मार्किट बनवाई जा रही है, लेकिन जेल नुमा छोटी-छोटी दुकाने बनाकर रेहड़ी फड़ी वालों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है।
फोरलेन के कार्य के चलते आधे से ज्यादा रेहड़ी वालों को सड़क किनारे से हटा दिया गया है, जिससे उनके परिवार वालों को खाने के लाले पड़े हुए है। वहीं इस तरह से नगर निगम का वेंडर मार्किट बनाने को लेकर ढुलमुल रवईया उनकी कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है।
निश्चित तौर पर नक़्शे के मुताबिक कार्य न होना कहीं न कहीं दर्शा रहा है कि काम को कितनी गम्भीरता से किया गया है। अब देखना यही होगा की नई नगरनिगम इसे नक्शे के मुताबिक करवा पाने में कामयाब होगी या फिर इसी तरह से कार्य चलता रहेगा।