कुल्लू, 21 मई : मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी में डूबी महिला को दूसरे दिन रेस्क्यू किया गया है। चट्टानों के बीच फंसे शव को रेस्क्यू करने के लिए लिटेल रोवेल एडवेंचर के सदस्यों ने सुबह पांच बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया था। एडवेंचर दल के मुखिया शिव राम ने बताया कि दल ने नदी से शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और शव को सडक़ तक पहुंचाया। जहां शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

गौरतलब है कि महिला के शव को रेस्क्यू करने के लिए वीरवार को भी अभियान चलाया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जरी चौकी में सूचना मिली थी कि सरसाडी के पास एक महिला को पार्वती नदी में बहते हुए देखा है।
जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम व रेस्क्यू दल को घटनास्थल पर रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया, लेकिन महिला का शव चट्टानों के बीच फंसा हुआ था जिसे निकालने का प्रयास किया गया पर वीरवार को सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दल की टीम ने शव को रेस्क्यू कर लिया है। लिहाजा नदी में बह जाने के कारण मृत महिला की पहचान सरस्वती पत्नी कुलदीप निवासी शाहन डाकघर भ्रैण तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।