ऊना, 20 मई : ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली 28 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार महिला 6 माह की गर्भवती थी। वो 18 मई को होशियारपुर के एक निजी क्लीनिक पर चेकअप करवाने गई, जहां डॉक्टर ने पहले उसका कोरोना टैस्ट किया जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई।

इसके बाद उसे एंबुलेंस में ही गगरेट अस्पताल लाया गया, जहां दोबारा कोरोना टैस्ट में भी महिला पॉजिटिव पाई गई, जिसे तुरंत ही कोविड अस्पताल हरोली में शिफ्ट कर दिया गया। 18 मई शाम को महिला की तबीयत खराब होने पर उसे टांडा मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहां मध्य रात्रि 1:30 बजे महिला की मौत हो गई। वार्ड सदस्य नारायण प्रकाश ने बताया कि महिला का पति मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है।
अचानक हुई 28 वर्षीय महिला की मौत से गांव में मातम का माहौल है। वहीं उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से अपने वार्ड के लोगों के कोविड सैंपलिंग की जाने का आग्रह किया है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को रोका जा सके।