
कुल्लू, 21 मई : मनमर्जी से लोगों से वस्तुओं के दाम वसूल रहे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अब तक मई माह के 20 दिनों में प्रशासन और खाद्य एवं आपूर्ति निगम की ओर से कार्रवाई अमल में लाई गई है और इन दिनों में जिला भर की 162 दुकानों का निरीक्षण किया गया है।
जिसमें 30 दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाई थी और सब्जी व अन्य वस्तुओं के मनमर्जी के हिसाब से दाम वसूल कर रहे थे। जिसके चलते 30 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इस दौरान प्रशासन और विभाग ने दुकानदारों से 757 ग्राम सब्जी और फल, 29 किलोग्राम मीट और 32 किलोग्राम चिकन को अपने कब्जे में लिया है और दुकानदारों के खिलाफ अधिक वसूली के मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही ह